Sridevi ने मात्र पांचवी तक की थी पढ़ाई | Sridevi's Education | Boldsky

2018-02-26 117

Bollywood Actress Sridevi is well known for her acting skills . But, in the above video we will share you that Sridevi didn't completed her academics and left schooling in her earlier age. Watch the video and know the whole story.

बॉलिवुड की चांदनी यानी की श्रीदेवी के अभिनय की चमक साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलिवुड इंडस्ट्री तक थी.. वो जितनी खूबसूरत थी उतनी ही टैलेंटेड भी..बात Commercial फिल्मों की हो या Art Movies की हर क्षेत्र में श्रीदेवी का नाम टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार था.. मात्र 4 साल की उम्र में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया और 14 साल की उम्र में मेन लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया.. उन्होंने कई दमदार रोल्स किए और उन्हें लेकर चर्चाओं में भी बनी रहीं.. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई दफा उन्होंने सुर्खियां बटोरीं..जिंदगी के एक मुकाम पर उन्होंने अभिनय को चुना और अपनी पढ़ाई अधुरी छोड़ दी ।